निक्की हेली ने भारतीय राजदूत से कहा- दोनों देशों की दोस्ती में बढ़ रहा यकीन

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के आवास पर भारत के राजदूत नवतेज सरना से मुलाकात की। अपने बयान में निक्की ने कहा कि भारत में जो कुछ हो रहा है उससे राष्ट्रपति बहुत खुश हैं।

निक्की ने कहा कि हम दोनों के गणतंत्र में बहुत कुछ समान है, इसी वजह से हमारा दोस्त बनना समझ में आता है। मुझे लगता है कि आपको हमारे बीच बढ़ते रिलेशनशिप में यकीन दिख रहा है। भारत में जो कुछ हो रहा है और बढ़ते रिलेशलनशिप से राष्ट्रपति बहुत खुश हैं। वह भारत के साथ बहुत कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं।

ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद भारतीय मूल की निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में राजदूत नियुक्त कर भारत के साथ अपने अच्छे रिश्तों का साफ संदेश दिया था। यही नहीं ट्रंप ने भारतीय मूल के अजीत पई की फेडरल कम्युनिकेशन कमिशन के चेयरमैन पद पर नियुक्ति की थी। हालांकि पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं जिसमें कहा जा रहा था कि निक्की और ट्रंप के बीच अफेयर चल रहा है। इस तरह की खबरों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया था।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com