राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने अगले साल होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। परीक्षा अगले साल मई में होनी है। सभी संबंधित छात्रों को संशोधित पाठ्यक्रम जान लेना चाहिए।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने नीट यूजी 2024 के लिए पाठ्यक्रम को संशोधित किया है। अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) से मंजूरी के बाद इस संशोधित पाठ्यक्रम को एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट – nmc.org.in पर अपलोड भी कर दिया गया है। अगले साल होने वाली नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र वेबसाइट पर जाकर संशोधित पाठ्यक्रम देख सकते हैं।