इस वक्त जिधर देखो बस रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का बज बना हुआ है। हर तरफ और हर किसी के जुबान पर बस इन्हीं की शादी की बातें चल रही हैं। अब सभी को इंतजार है तो बस उस खास दिन का जब रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंधेगें। दोनों की शादी को लेकर मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। हलांकि अभी तक दोनों के परिवार की तरफ से उनकी शादी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। न ही डेट का खुलासा किया गया है। ऐसे में जहां भी दोनों के परिवार के लोग नजर आते हैं पैपराजी उनसे बस रणबीर और आलिया की शादी की डेट को लेकर ही सवाल करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पैपराजी आए दिन नीतू कपूर से एक ही सवाल पूछते रहते हैं कि आखिर उनके बेटे की शादी किस दिन है? पैपराजी की इन्हीं हरकतों पर ‘नागिन 6’ एक्ट्रेस तेजस्वीर प्रकाश को बेहद गुस्सा आया और उन्होंने पैपराजी को धमकी तक दे डाली।

दरअसल, नीतू कपूर इन दिनों डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। ऐसे में वह जब भी सेट पर नजर आती हैं पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं और उनसे एक ही सवाल पूछते हैं। ये सवाल हर बार एक ही होता है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी कब हो रही है। नीतू कपूर के इस वीडियो को देखकर ‘नागिन 6’ एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने पैपराजी को डांट लगाते दिखीं।यहां देखें वीडियो…
तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह करण कुंद्रा के साथ गाड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं पैपराजी उनकी एक तस्वीर लेने के लिए होड़ में नजर आ रहे हैं। इस पर तेजस्वी कहती हैं, ‘मैं आप लोगों के सारे वीडियो देखती हूं… आप हर किसी को परेशान करते हो… नीतू मैम नोरा मैम… आप सबको परेशान करते हो। इतना परेशान मत किया करिए। क्यों एक ही सवाल पूछते हैं कि शादी कब है?’
वहीं तेजस्वी की बात सुनकर पैपराजी ने कहा कि आपने कह दिया तो अब परेशान नहीं करेंगे। इस पर तेजस्वी कहती हैं, ‘अगर अब मुझे एक और वीडियो दिखा तो समझ लेना। इस वीडियो को सोशल मीडिशा पर काफी पसंद किया जा रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features