नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (National Technical Research Organisation, NTRO) विभिन्न पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इसके मुताबिक, NTRO ने डिप्टी डायरेक्टर ऑफ अकाउंट (Deputy Director of Accounts) , पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) और असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ अकाउंट्स/ असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director of Accounts/ Assistant Director)पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 18 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे एनटीआरओ की आधिकारिक साइट ntro.gov.in के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में इस भर्ती सूचना के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NTRO की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 18 पदों में से डिप्टी डायरेक्टर ऑफ अकाउंट्स के 1, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ अकाउंट्स/ असिस्टेंट डायरेक्टर 01 ओर पर्सनल असिस्टेंट के 16 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ना होगा और उसके बाद ही अप्लाई करना होगा, क्योंकि किसी भी पद के लिए अगर उम्मीदवार योग्यता की सभी शर्तें पूरी नहीं करता है तो फिर उनके फॉर्म को रिजेक्ट भी किया जा सकता है।
यहां भेजें आवेदन फॉर्म
NTRO के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सभी प्रकार से पूर्ण किए गए निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन ‘उप निदेशक ®, राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन, ब्लॉक- III, ओल्ड जेएनयू परिसर, नई दिल्ली- 110067 के पते पर भेजना होगा।
इसके अलावा, हाल ही में नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) ने टेक्नीशियन के 45 पदों पर भी भर्ती निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 12 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।