नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (National Fertilizers Limited, NFL) की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी आज यानी 12 जून 2024 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 2 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है। आवेदन से पहले उम्मीदवार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
क्या है पात्रता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से पदानुसार बीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग/ संबंधित ट्रेड या ब्रांच में पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 31 मई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के साथ ही जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 700 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। एससी, एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए फीस नहीं जमा करनी है। इस कैटेगरी के अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features