उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक की सनक के कई किस्से हैं। अक्सर वहां के अजीबोगरीब नजारों की तस्वीरें आती रहती हैं। इसके विपरीत, साउथ कोरिया की इमेज एक विकसित और टेक्नोलॉजी के मामले में संपन्न देश की है।

नाॅर्थ और साउथ कोरिया में भले ही कट्टर दुश्मनी हो, पर दोनों हैं तो कोरिया के हिस्से ही। दोनों जगहों पर लोग और कल्चर कमोबेश एक ही तरह है। और तो और, साउथ कोरिया में भी अजीबोगरीब नजारों की कमी नहीं है। हम आपके लिए लाए हैं 10 फनी तस्वीरें और उनसे जुड़ी बातें…
यह है साउथ कोरिया का एकमात्र सेक्स थीम बेस्ड पार्क
-यह तस्वीर है जेजु शहर में स्थित लवलैंड की। यह साउथ कोरिया का एकमात्र सेक्स थीम बेस्ड पार्क है।
-यहां विभिन्न सेक्स पोज में मूर्तियां और अन्य स्कल्प्चर हैं। यहां कई नेकेड शिल्प भी हैं।
-ऐसी जगह पर पहुंचकर लोग भी थोड़े उन्मुक्त हो जाते हैं और मूर्तियों के साथ हंसी-हंसी में अजीबोगरीब हरकतें कर बैठते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features