कमेटी फॉर ह्यूमन राइट इन नॉर्थ कोरिया (एचआरएनके) की रिसर्च में खुलासा हुआ है कि तानाशाही शासन वाले देश में कई अवैध राजनीतिक कैंप चलाए जा रहे हैं. इन कैंप के बारे में किम जोंग उन की सरकार इनकार करती रही है, लेकिन पता चला है कि छोटी गलतियों के लिए भी यहां लोगों को तरह-तरह की यातनाएं दी जाती है.
अभी-अभी: हिज्बुल्ला ने लेबनान के खिलाफ युद्ध छेड़ने का लगाया आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका स्थित एचआरएनके ने कहा है कि कैदियों को यहां अमानवीय स्थितियों में जबरन काम कराया जाता है.
अगर किसी व्यक्ति पर किम जोंग की सरकार की आलोचना करने का शक पैदा होता है तो संबंधित शख्स को कैंप में डाल दिया जाता है.
मामूली गलतियां, जैसे कि साउथ कोरियन म्यूजिक गाने के लिए भी लोगों को कड़ी सजा दी जाती है. एचआरएनके ने कहा है कि देश में ऐसे 40 कैंप के बारे में जानकारी मिली है.
मिनिस्ट्री ऑफ पीपल्स सिक्योरिटी के लोग कैदियों को बुरी तरह पीटते हैं. पीटने से बड़ी संख्या में कैदियों की मौत हो जाती है. कैदी भूख का भी सामना करते हैं.
सत्ता पर सवाल उठाने वाले लोगों को इन कैंप में गायब कर दिया जाता है. इन कैंप को स्थानीय लोग kyo-hwa-so के नाम से जानते हैं.