नई दिल्ली: नोटबंदी की मार अब आपके बजत खातों पर भी पड़ सकती है। बचत खातों पर घट सकती है ब्याज दर आने वाले दिनों में बैंक सेविंग्स अकाउंट्स पर ब्याज दर घटा सकती है। आर्थिक मामलों के जानकारों के मुताबिक नोटबंदी के बाद बैंकों में बड़े पैमाने पर कैश जमा हो चुका है। लिहाजा देशभर बैंक अब बजत खाते पर दी जाने वाली ब्याज में कटौती पर विचार कर रही है।
बड़ी खबर: 3700 करोड़ के घोटाले में फंसी शारुख की लैला, जल्द जा सकती हैं जेल
राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार प्रत्याशी रोहित अग्रवाल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
दरअसल देश में अक्सर छोटी राशि बचा पाने वाले लोग सेविंग्स अकाउंट्स में ही पैसे जमा करते हैं। उन्हें जमा राशि पर 4 से 6 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है। बचत खातों के लिए तय यह ब्याज दर लंबे समय से स्थिर है। लेकिन, 500 और 1,000 रुपये को चलन से बाहर करने की 8 नवंबर, 2016 की घोषणा से अभी बैंकों में नोटों का अंबार लगा हुआ है।