दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने पर आठ नवंबर को काला दिवस मनाएगी। कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में कनॉट प्लेस में मानव शृंखला बनाएंगे।Good News: भारत की पांच महिलाएं फोब्र्स की शक्तिशाली महिलाओं में शामिल, जानिए कौन हैं वह!
कांग्रेस कार्यकर्ता काले कपड़े पहनकर इसमें शामिल होंगे। इस संबंध में बृहस्पतिवार को जिला एवं विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षकों की बैठक में निर्णय लिया गया। अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी व जीएसटी के गलत फैसलों के कारण सबसे ज्यादा लोग दिल्ली में प्रभावित हुए।
पहले तो नोटबंदी ने गरीब, मजदूर व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ी जिसके कारण न सिर्फ दिल्ली में लाखों लोग बेरोजगार हुए, बल्कि इनको दिल्ली से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं अब जीएसटी ने छोटे-छोटे उद्योग धंधा करने वाले व्यापारियों की कमर तोड़ दी और उनके साथ गरीब मजदूर भी बेरोजगार हो गए। इसके अलावा आम लोगों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।