नई दिल्ली| पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी वाले फैसले का पुरजोर समर्थन करने वाले माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स अचानक अपने बयान से मुकर गये हैं| उन्होंने नोटबंदी पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है|
Delhi Metro में बनी एक और ब्लू फिल्म लीक, देखें वीडियो
भारत का भरा खजाना दुनिया के टॉप 3 अमीर देशों की लिस्ट में होने जा रहा शामिल
पीएम नरेंद्र मोदी को झटका
बिल गेट्स ने बुधवार को नोटबंदी के फैसले को मोदी सरकार का साहसिक कदम करार देते हुए इसे शैडो इकॉनमी से बाहर निकालने वाला बताया था| लेकिन गुरुवार को उन्होंने अपनी राय से पलटते हुए कहा कि नोटबंदी पर उनकी कोई राय नहीं है|
दरअसल, एक पत्रकार ने बिल गेट्स से पूछा था कि आपने मोदी सरकार के नोटबंदी वाले फैसले की आपने तारीफ की है| क्या आपको लगता है कि लोगों का अपने ही पैसे के लिए लाइन में लगना गुड गवर्नेंस है?
इस महिला ने पहनी 500 और 1000 ऐसी साड़ी, कि देखते रहे गए लोग
इस पर बिल गेट्स ने कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना है| किसी ने मेरी राय नहीं ली है| नोटबंदी से पहले या बाद में मुझसे किसी ने भी कोई राय नहीं ली| कुछ दिनों पहले मैंने इसके बारे में समाचार पात्र में पढ़ा था। मैं डीमॉनेटाइजेशन नहीं डिजिटाइजेशन का सपोर्टर हूं| डीमॉनेटाइजेशन के बारे में मेरी कोई राय नहीं है|