
68 प्रतिशत जवान भोजन से असंतुष्ट, सरहदों पे भूखे सोते हैं 30% सैनिक
आईडीसी ने कहा कि ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से होने वाली खरीदारी में एक बड़ा हिस्सा नकदी से होने वाली खरीद का होता है, इसलिए नकदी किल्लत का तुरंत असर हुआ। यह असर करीब 13,000 रुपये से कम मूल्य वाले फोनों पर सर्वाधिक हुआ, जिसका स्मार्टफोन बाजार में बड़ा योगदान है।
अगले 25 सालों में दुनिया को मिल सकता है पहला खरबपति!
रोचक यह है कि इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़ कर बंद हुए नोटों का उपयोग महंगे स्मार्टफोन खरीदने में किया, जिससे नोटबंदी के बाद के सप्ताहों में महंगे स्मार्टफोन की बिक्री में वृद्घि दर्ज की गई। अक्तूबर से नवंबर के बीच भारतीय कंपनियों की बिक्री में सर्वाधिक 37.2 फीसदी, तो चीन की कंपनियों की बिक्री में 26.5 फीसदी और वैश्विक कंपनियों की बिक्री में 30.5 फीसदी गिरावट आई।
आईडीसी ने नोटबंदी के प्रभाव को क्षणिक बताते हुए अनुमान जताया कि बाजार फरवरी 2017 तक सामान्य हालत में पहुंच जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features