प. बंगाल उपचुनाव: विधानसभा सीट TMC ने जीती, उलुबेड़िया लोकसभा सीट पर आगे

प. बंगाल उपचुनाव: नोआपाड़ा विधानसभा सीट TMC ने जीती

पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीट उलुबेड़िया और विधानसभा सीट नोआपाड़ा में हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। एएनआई के मुताबिक नोआपाड़ा सीट पर राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार सुनील सिंह ने 1 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।

प. बंगाल उपचुनाव: विधानसभा सीट TMC ने जीती, उलुबेड़िया लोकसभा सीट पर आगेवहीं उलुबेड़िया सीट पर भी टीएमसी आगे चल रही है और बता दें कि ये चुनावी जंग टीएमसी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच है।

तृणमूल कांग्रेस ने उलुबेरिया सीट से अहमद की विधवा सजदा को उम्मीदवार बनाया है। जबकि वाम मोर्चा ने मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सबिरुद्दीन मोला को उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर अनुपम मल्लिक लड़ रहे हैं और कांग्रेस की तरफ से मदस्सर हुसैन वारसी उम्मीदवार हैं।

बता दें कि नोआपाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष और उलुबेरिया लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद के निधन के बाद खाली हो गई थी।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com