पंजाब बीजेपी अध्यक्ष विजय सांपला ने अपने पद से इस्तीफे की खबर के बीच इस बात का खंड़न किया है कि उन्होंने कहा कि पार्टी से उनकी कोई नाराजगी नहीं है।
बता दें कि सांपला दिल्ली में आज सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत से मिलने पहुंचे थे। यहां बताया जा रहा था कि उन्होंने गहलोत से इस्तीफे की पेशकश की। इसका कारण विजय सांपला के भाजपा की लिस्ट में शामिल कुछ नामों पर ऐतराज बताया जा रहा था।
सुखबीर बादल के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के शीशे टूटे, चार जख्मी
हालांकि जब वह अमित शाह के घर पहुंचे तो उन्होंने इन खबरों को अफवाह और बेबुनियाद करार दिया। सांपला के मुताबिक उनकी कोई नाराजगी नही हैं और पार्टी की सहमति से मिशन पर हैं।