भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच और पंजाब में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले प्रधान सुनील झाखड़ के इस्तीफे से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
सूत्रों अनुसार गुरुवार को पार्टी द्वारा चुनावों को लेकर रखी मीटिंग में भी वह नहीं पहुंचे थे। पता चला है कि जाखड़ रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाने से नाराज चल रहे थे, जिसके चलते उन्होने जुलाई महीने से ही पार्टी से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। बता दें कि एक साल पहले ही जाखड़ को भाजपा द्वारा इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
उधर, पंजाब भाजपा महासचिव अनिल सरीन नें इस खबर को निराधार और झूठा करार दिया है कि सुनील जाखड़ ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, कि जाखड़ भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष के रूप में वह अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।यह विपक्षी दलों द्वारा फैलाया जा रहा कोरा झूठा प्रचार है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					