गांव बच्छोआना व टाहलियां (मानसा, पंजाब) के दो किसानों ने शनिवार रात को कर्ज के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
एक किसान ने फंदा लगाया, जबकि दूसरे ने जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकशी कर ली। गांव बच्छोआना निवासी बलजीत सिंह (50) के पास दो एकड़ जमीन खुद की थी, जबकि 35 एकड़ उसने ठेके पर ली थी।
उसके पुत्र सोहन सिंह ने बताया कि उनके सिर सात लाख रुपये आढ़ती का कर्ज था और 16 लाख रुपये की अन्य देनदारी थी, जिसके कारण वह परेशान रहते थे।
उसके पिता ने घर में शनिवार रात को जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकशी कर ली। दूसरी ओर गांव टाहलियां काकिसान मनप्रीत सिंह (24) भी कर्ज से परेशान था।
उसके पास 18 एकड़ जमीन थी, जिसमें से चार एकड़ बिक गई थी। उसकी फसल खराब होने के कारण कुछ जमीन पांच लाख रुपये में किसी के पास गिरवी पड़ी थी।
टाहलियां निवासी दर्शन सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह अविवाहित था। उसने गांव बरेह के कोऑपरेटिव बैंक से दो लाख रुपये का कर्ज लिया था, जो बढ़कर 13 लाख रुपये तक पहुंच गया था।
उसको बैंक के नोटिस भी आने लगे थे। इसके अलावा उसने तीन लाख रुपये आढ़ती व 60 हजार रुपये किसी अन्य से कर्ज ले रखा था। शनिवार की रात इसी परेशानी के कारण उसने फंदा लगाकर जान दे दी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features