पंजाब में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। इससे राज्य में काेरोना से मारे गए लोगों की संख्या 42 हाे गई है। राज्य में एक आशा वर्कर सहित 11 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में दो और जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं। फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर के सिविल अस्पतालों में भर्ती सभी मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया। प्रदेश भर से 23 मरीजों को छुट्टी दी गई। इससे पहले फिरोजपुर और फाजिल्का भी कोरोना मुक्त हो चुके हैं। पंजाब में कुल 2124 मरीजों में से 1870 यानी 88 फीसद ठीक हो चुके हैं।
फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर में अब कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं
अमृतसर में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार की मौत हो गई। अमृतसर में कोरोना से यह छठी पंजाब में 42वीं मौत है। अमृतसर के कटड़ा दूलो क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग की पत्नी व दो बेटे पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। बुजुर्ग की रिपोर्ट 20 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। उसे बुखार, खांसी के साथ-साथ शुगर व सांस लेने में तकलीफ थी।
पंजाब में 88 फीसद मरीज स्वस्थ, 23 और को मिली अस्पताल से छुट्टी
इस बीच राज्य में शनिवार को 11 और पॉजिटिव मामले सामने आए। अमृतसर में चार, पटियाला में तीन, जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर व मुक्तसर में एक-एक मामला रिपोर्ट हुआ। पटियाला में आए तीन मामलों में एक आशा वर्कर भी है। आशा वर्कर की ड्यूटी सेहत विभाग ने घर-घर जाकर फ्लू के लक्षण वाले व्यक्ति ढूंढऩे में लगाई थी। उसके पॉजिटिव आने के बाद आशा वर्करों में गुस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने आशा वर्करों को नाममात्र की सुविधाएं दी है और काम का बोझ काफी बढ़ा दिया। उनको दिए गए मास्क और ग्लव्स भी घटिया क्वालिटी के हैं, वे भी समय पर नहीं मिलते।
—
अब तक पॉजिटिव केस – 2124
नए पॉजिटिव मामले- 11
मौत के नए मामले – 1
अब तक मौतें- 42
अब तक ठीक हुए- 1870
मौजूदा पॉजिटिव- 212
अब तक जमाती पॉजिटिव- 29
अब तक हजूर साहिब से लौटे पॉजिटिव- 1182
अब तक सैैंपल लिए गए-63,567
नेगेटिव आए-57,899
रिपोर्ट का इंतजार-3544
—
पंजाब में अब तक की स्थिति
जिला- पॉजिटिव मरीज – मौत
अमृतसर- 322- 6
जालंधर- 222- 7
लुधियाना- 179- 7
तरनतारन- 163- 0
गुरदासपुर- 142- 3
पटियाला- 111- 2
नवांशहर- 110- 1
मोहाली- 105- 3
होशियारपुर- 103- 5
संगरूर- 97- 0
मुक्तसर- 67- 0
फरीदकोट- 62- 0
रूपनगर- 61- 1
मोगा- 60- 0
फतेहगढ़- 56- 0
फाजिल्का- 44- 0
फिरोजपुर- 44- 1
बठिंडा- 44- 0
मानसा- 43- 0
कपूरथला- 35- 3
पठानकोट- 32- 2
बरनाला- 22- 1