पंतनगर एयरपोर्ट के एंट्री गेट की दीवार तोड़ अंदर घुसा ट्राला

उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के पंतनगर एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर बड़ा हादसा होते-होते टल गए। दरअसल, एक अनियंत्रित ट्राला एंट्री गेट के पास दीवार तोड़कर अंदर जा घुसा। इस हादसे के दौरान पैसेंजर गेट से अंदर बाहर निकल रहे थे। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, थाना पुलिस ने ट्राले को एयरपोर्ट के एंट्री गेट से बाहर निकाला और चालक से पूछताछ करने में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार पंतनगर एयरपोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर एंट्री गेट के पास से दीवार तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा। इस दौरान गेट में बैठे सुरक्षा कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना पंतनगर इंस्पेक्टर सहित टीम मौके पर पहुंची और ट्राले को बाहर निकालने का प्रयास करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया। बता दें कि सिडकुल से यह ट्राला (NL 01 AB 5348) नगला की और आ रहा था। इसी बीच ट्राला जैसे ही पंतनगर एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास पहुंचा, तभी एक कार अचानक से ट्राले के सामने आ गई। जिस कारण ट्राला अनियंत्रित होकर एयरपोर्ट के एंट्री गेट में घुस गया।

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि इस हादसे के वक्त एयरपोर्ट से पैसेंजर बाहर को निकल रहे थे। इसके अतिरिक्त हादसे के वक्त गेट में तैनात सुरक्षाकर्मी बाल बाल बचे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com