सूत्रों से पता चला है कि बस की हालत काफी खराब है और यह चलने योग्य भी नहीं है। बच्चों के परिवारिक सदस्यों ने मौके पर पहुंच अपने अपने बच्चों को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया। बस पर न स्कूल का नाम था और न ही इमरजेंसी के समय कॉन्टैक्ट के लिए नंबर लिखा हुआ था।
पठानकोट में गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे स्कूली बच्चों से भरी बस पठानकोट- सुजानपुर रोड पर हादसाग्रस्त हो गई। हादसे का कारण बस चालक द्वारा ओवरटेकिंग बताया जा रहा है, जिस वजह से बस मुख्य सड़क से फिसल गई और कच्चे रास्ते से एक खड्डे में जा गिरी। एक साइड से बस उल्टी हो जाने से बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसे में करीब 10 बच्चों को मामूली चोटें आई है।
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बच्चों की चिललाने की आवाजें सुनकर उन्हें बस से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। बस एक निजी स्कूल के बच्चों को रोजाना लेकर आती जाती है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक बस स्कूली बच्चों से ओवरलोड थी और ड्राइवर भी बस को काफी लापरवाही से चला रहा था। ओवरटेकिंग की वजह से बस सड़क से कच्चे रास्ते चली गई। लोगों ने यह भी कहा कि सड़क के साथ ही नहर भी बहती है अगर बस कहीं नहर की तरफ गिर जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
सूत्रों से पता चला है कि बस की हालत काफी खराब है और यह चलने योग्य भी नहीं है। बच्चों के परिवारिक सदस्यों ने मौके पर पहुंच अपने अपने बच्चों को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया। बस पर न स्कूल का नाम था और न ही इमरजेंसी के समय कॉन्टैक्ट के लिए नंबर लिखा हुआ था। इस हादसे में करीब 10 बच्चे मामूली चोटें लगने से घायल हुए हैं। जबकि बस में 30 के ज्यादा बच्चे मौजूद थे। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features