नई दिल्ली : शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ किये गये फैसले को एयर इंडिया ने जायज ठहराया है। यहीं वजह है कि मंगलवार को एयर इंडिया ने गायकवाड़ के दो टिकटों को कैंसल कर दिया।

गायकवाड़ ने पहले मुंबई से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 806 में बुधवार का टिकट बुक कराया। इसे एयरलाइन ने कैंसल कर दिया। इसके बाद सासंद ने हैदरबाद से दिल्ली के लिए एआई 551 में टिकट बुक कराया लेकिन इसे भी रद कर दिया गया। दोनों ही बुकिंग ओपन टिकट के जरिए की गई थी।
आप को बता दें कि रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ एयर इंडिया समेत 7 एयरलाइंस कंपनियों ने ऐक्शन लेते हुए उनकी हवाई यात्रा पर बैन लगाया है। 56 वर्षीय गायकवाड़ महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद हैं। अपने चप्पलबाज सांसद के पक्ष में खुलकर खड़ी होने वाले शिवसेना ने सोमवार को इस मुद्दे को संसद से लेकर सड़क तक उठाया। इस मामले में महाराष्ट्र के अमरावती के सांसद आनंद राव अडसुल ने गायकवाड़ के बचाव में पिछले दिनों प्लेन में कमीडियन कपिल शर्मा के कथित झगड़े का हवाला दिया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features