लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सांसद डिम्पल यादव के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट चल रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

चंदौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की पत्नी व सांसद डिंपल यादव के नाम से फर्जी आइडी चला रहे युवक को कोतवाली पुलिस ने आलमपुर से गिरफ्तार किया। वह डिंपल यादव की फोटो लगाकर उनके नाम से अकाउंट चला रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
वह काफी दिनों से एक युवक सांसद डिंपल यादव के नाम से फर्जी आइडी बनाकर फेसबुक चला रहा था। किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होती देख उसने बीते 15 दिन में काफी और अन्य चीजें पोस्ट की। इसी दौरान पुलिस को भनक लग गई। इसकी जानकारी हुई तो पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू कर दी।
रविवार को पुलिस ने आलमपुर गांव से युवक को गिरफ्तार किया। इस संबंध में कोतवाल अजीत कुमार मिश्रा ने बताया आलमपुर गांव निवासी पवन काफी दिनों से सांसद डिंपल यादव की फोटो लगाकर फेसबुक चला रहा था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features