लखनऊ , 3 अक्टूबर । पीजीआई इलाके में रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार की रात अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह जब परिवार वालों को विवाहिता मृत मिली तो उनके होश उड़ गये। पति ने परिवार वालों को बताया कि पत्नी की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई है। मामले को संदिग्ध देख पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टिï हुई की महिला की मौत दिल का दौरा पडऩे से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
एसओ पीजीआई जुबैर अहमद ने बताया कि तेलीबाग के लौंगाखेड़ा इलाके में विपिन कुमार अपने परिवार के साथ रहता है। विपिन कुछ समय पहले तक फैमिली बाजार में काम करता था। मौजूदा समय में वह बेरोजगार है। बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात विपिन का अपनी पत्नी 25 वर्षीय आरती से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि विपिन ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद वह चुपचाप छत पर सोने के लिए चला गया। शनिवार की सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो देखा कि आरती अपने कमरे में मृत पड़ी है। परिवार के लोग आरती को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। विपिन बार बार यह बात कह रहा था कि आरती की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई है। मामले को संदिग्ध देख अस्पताल प्रशासन ने इस बात की सूचना पीजीआई पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और खबर उन्नाव में रहने वाले आरती के मायके वालों को दी। शनिवार की शाम जब आरती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिली तो पता चला कि आरती की मौत गला दबाने से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने आरती के पिता संतबक्श की तहरीर पर विपिन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली। रविवार को पीजीआई पुलिस ने आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर लिया। विपिन व आरती के एक तीन साल की मासूम बेटी है।