बॉलीवुड में मशहूर अफेयर्स की लिस्ट में एक अफेयर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का भी रहा है। दोनों का रिलेशनशिप ज्यादा समय तक तो नहीं चला, लेकिन आज भी जब यह जोड़ी ऑन स्क्रीन देखी जाती है तो ऐसा नहीं लगता कि दोनों अलग हो चुके हैं। हाल ही में रणबीर की मां नीतू ने दीपिका को बहुत सुंदर फूलों का गुल्दस्ता और उसके साथ में संदेश भेजा है।
नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने दीपिका की फिल्म पद्मावत देखी जो उन्हें काफी पसंद आई। जिसके लिए नीतू ने दीपिका की एक्टिंग की तारीफ करते हुए उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेजा है। नीतू ने तोहफे के साथ संदेश में लिखा, ‘बहुत अच्छा काम किया तुमने। हमें तुम पर गर्व है। नीतू और ऋषि कपूर की ओर से बहुत सारा प्यार।’
दीपिका ने सोशल मीडिया पर नीतू और ऋषि कपूर द्वारा भेजे गये तोहफे की सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते हुए साथ में कैप्शन दिया है, आप दोनों को कल देखकर बहुत अच्छा लगा… प्यार और तारीफ के लिए शुक्रिया!
बता दें नीतू और ऋषि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में बुलाए गए स्पेशल गेस्ट्स में से थे। वहीं रणबीर स्क्रीनिंग में नहीं गए थे, लेकिन वह आलिया भट्ट के साथ फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म में दीपिका के शाही लुक को लेकर और उनकी जबरदस्त परफॉर्में की इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने तारीफ की है।