भले ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार हो लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। अभी भी उन्हें करणी सेना की ओर से फिल्म बैन और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों का भंसाली पर बुरा असर पड़ा है और वो डिप्रेशन में चले गए हैं।
इस बात का खुलासा भंसाली के करीबी दोस्त और फेमस जर्नलिस्ट सुभाष के झा ने किया है। बॉलीवुड हंगामा से बात करने के दौरान उन्होंने कहा, ‘भंसाली को उस जुर्म की सजा मिल रही है जो उन्होंने किया ही नहीं। संजय ने खाना-पीना तक छोड़ दिया है। वो ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं।’
सुभाष ने आगे कहा, ‘संजय को एक आरोपी समझा जा रहा है। उन्हें धमकियां मिल रही हैं। यहां लोंगों कानून समझने की जरूरत है। क्योंकि इस देश में डायरेक्टर को फिल्म बनाना इतना महंगा पड़ा कि उसकी सेहत तक खराब हो गई।’
उन्होंने कहा, ‘इस कॉन्ट्रोवर्सी ने संजय को बुरी तरह तोड़ दिया। कुछ महीनों से वो ठीक से सो तक नहीं पाए हैं। उन्होंने फिर से चेन स्मोकिंग शुरू कर दी है। उसने मुझसे कहा- कुछ महीनों से मेरे साथ सिर्फ लता जी के गाने और सिगरेट चल रही हैं। मैं शांत रहना चाहता हूं।’
सुभाष झा ने आगे कहते हैं, ‘संजय को फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इससे परेशान होकर उन्होंने अपना सेल फोन बंद कर दिया। इसके बाद घर के नंबर पर फोन आया। यहां उनकी मां के साथ भी बदतमीजी की गई। संजय डरे हुए हैं। वो अपनी मां की सुरक्षा चाहते हैं।’
‘उन्होंने अपने घर पर न्यूज चैनल देखना बंद कर दिया। उसके घर पर कितनी बार हमला हुआ। उसने घर से निकलना भी बंद कर दिया। वो पूरा समय अपनी मां के साथ ही रहता है। उसने तो फिल्म को लेकर लड़ने का मन भी बदल दिया था। लेकिन अब ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।’
सुभाष झा ने ये भी बताया कि 25 जनवरी को फिल्म रिलीज करने का फैसला भंसाली का नहीं बल्कि प्रोड्यूसर Viacom 18 Motion Pictures का है। भंसाली चाहते थे कि उनकी फिल्म उन राज्यों में भी रिलीज हो जहां इसे बैन किया गया है। बता दें कि ये फिल्म राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बैन कर दी गई है।