बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘पद्मावती’ के पोस्टर, ट्रेलर से लेकर नए गाने ‘घूमर’ तक में आपने शाहिद कपूर यानी महारावल राजा रतन सिंह को लंबे बालों के साथ दाढ़ी-मूछों वाले राजपूताना अंदाज में देखा होगा, लेकिन हाल ही में वह मुंबई एयरपोर्ट पर अलग ही अंदाज में नजर आए। काला चश्मा लगाए शाहिद का चेहरा ब्लैक मास्क से ढंका हुआ था तो वही सिर पर टोपी थी। लग रहा था मानों उन्होंने कोई नया हेयरकट लिया है।
हवा-हवाई श्रीदेवी को विद्या ने दिया ट्रिब्यूट, ‘सुलु’ का सॉन्ग हुआ हिट
अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाहिद कपूर ने अगली फिल्म के लिए अपने लुक को चेंज किया हो। शाहिद ने टोपी पहन रखी है और साइड से बाल बेहद बारीक नजर आ रहे है। बॉलीवुड में फिल्मों के लिए धरे जाने वाले रियल लूक के मद्देनजर इस बात की भी गुंजाइश है कि शाहिद ने सिर मूंडा लिया हो।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features

