पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधी अदालत ने सोमवार को पनामा पेपर्स लीक कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में देश के वित्त मंत्री इसहाक डार के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वांरट जारी किया है। पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने मामले में व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगने के डार के आवेदन को खारिज कर दिया।
Auction: इस हस्ती की BMW कार होगी नीलाम, करोड़ों में बोली लगने की उम्मीद!
इसहाक डार के वकील ख्वाजा हारिस जस्टिस मुहम्मद बशीर की अदालत में पेश हुए। उन्होंने डार को इस आधार पर व्यक्तिगत पेशी से छूट देने का आग्रह किया कि वह इलाज कराने के लिए लंदन में हैं।
अदालत ने डार की याचिका को खारिज कर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। साथ ही आदेश दिया कि डार सुनवाई के लिए दो नवंबर को उनके सामने पेश हों। गैरतलब है कि पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डार के खिलाफ मामला दर्ज किया था।