परिवहन निगम की सेवाओं के विवाद को लेकर एमडी राजशेखर का बयान
परिवहन निगम की सेवाओं के विवाद को लेकर एमडी राजशेखर का बयान
दिल्ली एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक 12000 रुपये किराये की बात परिवहन निगम ने खारिज़ की। UPSRTC MD राजशेखर का आज बयान आया
जिसमें उन्होने कहा की UPSRTC पूर्णतया निःशुल्क सेवा दे रही है,किसी से किसी भी प्रकार का का शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
एमडी राजशेखर ने कहा कि टैक्सी रेट में कुछ इश्यू थे उसका परीक्षण कराया जा रहा है। इसके लिए कमेटी गठित कर दी गई है।
उन्होने ये भी कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट से गाजियाबाद के साथ साथ नोयडा तक परिवहन निगम निःशुल्क सेवा देगा।
![]() |
ReplyForward
|