मुंबई| कई फिल्मों में साथ काम करने के बाद अनुभवी कलाकार ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से साथ काम करने वाले हैं। हालांकि अभी इस बारे में अधिक खुलासा नहीं किया गया है। यह भी पढ़े:> गंगा मां की गोद में मिला पीएम मोदी का बिछड़ा भाई, अपने काम से दे रहा प्रधानमंत्री मोदी को भी बड़ी मात
यह भी पढ़े:> गंगा मां की गोद में मिला पीएम मोदी का बिछड़ा भाई, अपने काम से दे रहा प्रधानमंत्री मोदी को भी बड़ी मात
दोनों अभिनेताओं ने ‘नसीब’, ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘कभी कभी’ जैसी बेहद सफल फिल्मों में साथ काम किया है। ऋषि कपूर ने शुक्रवार रात ट्वीट कर अमिताभ बच्चन की एक फोटो साझा की।
उन्होंने इसका शीर्षक लिखा, “हमेशा कि तरह उनके साथ काम करना खुशी और सम्मान की बात। टीम के साथ स्क्रिप्ट (पटकथा) पढ़नी शुरू कर दी है। अन्य जानकारियों के लिए इंतजार कीजिए।”
फिलहाल, अमिताभ अपनी आगामी फिल्म ‘सरकार 3’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया है। महानायक की एक और फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ भी आने वाली है, जिसमें उनके साथ आमिर खान और फातिमा सना शेख भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					