जब आप किसी ट्रिप पर निकलते हैं तो वहां से कुछ ना कुछ यादें बनाने के लिए आपको बहुत-सी खूबसूरत चीजें मिल जाती हैं पर सबसे जरूरी होता है कि अपने जो जगह सोची हुई है वेकेशन्स के लिए वो अच्छी होनी चाहिए |किसी शहर का नाम लेते ही हमारे जहन में फेमस जगह का नाम आता है पर इसके अलावा भी कई ऐसी जगह है जहाँ आप को एक बार जरूर जाना चाहिए |
आइये आज हम आपको ले चलते है उत्तर भारत के चार शहरों में जहाँ पर आपको कम खर्चे में अच्छा फैमिली वीकेंड मिल सकता है |आज हम आपको बताने वाले है ऐसी ही जगहो के बारे में |
आगरा :- आप सब जानते ही होंगे कि ताजमहल आगरा में स्थित सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक है, पर क्या आप ये जानते है कि इस ईमारत के अलावा भी आगरा में और भी ऐसी जगहे है जहाँ की ट्रिप प्लान कर परिवार को खुश कर सकते है|
1 ताज़महल
2 आगरा का लाल क़िला ,
3 फतेहपुर सीकरी ,
4 बुलंद दरवाजा,
5 जामा मस्ज़िद,
6 एतिमाद-उद-दौला का मक़बरा,
7 सिकंदरा में अकबर का मकबरा,
8 ताज़महल म्युसियम ,
9 स्पिरिचुअल म्युसियम ,
10 गुरु का ताल
हरिद्वार :- उत्तराखण्ड का हरिद्वार जिला एक पवित्र नगर तथा हिन्दुओं का प्रमुख तीर्थ है।हिंदू धार्मिक कथाओं के अनुसार, हरिद्वार वह स्थान है जहाँ अमृत की कुछ बूँदें भूल से घड़े से गिर गयीं जब गरुड़ उस घड़े को समुद्र मंथन के बाद ले जा रहे थे। वैसे तो आप सभी हरिद्वार को महाकुम्भ के आयोजन स्थल के रूप में जानते ही होंगे आप ये नहीं जानते होंगे जी यहाँ और भी बहुत पवन स्थल है जहाँ आप परिवार के साथ घूमने जा सकते है |
1 अर्ध कुम्भ मेला ,
2 चंडी देवी मंदिर ,
3 हर की पौड़ी ,
4 मनसा देवी मंदिर