बॉलीवुड में आए दिन किसी न किसी को लंच या डिनर करते स्पॉट किया जाता है। अब कल ही करिश्मा कपूर को अपने एक्स हसबैंड के साथ लंच पर देखा गया था। वहीं दूसरी तरफ कल मुंबई के बांद्रा में अभिषेक बच्चन को पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ स्पॉट किया गया।
अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन को बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया। अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ यहां पर लंच करने पहुंचे थे। आराध्या यहां स्कूल की ड्रेस में स्पॉट की गईं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक महिला ने आराध्या को ट्रोल करने की कोशिश की। महिला ने ट्वीट करते हुए लिखा था, अभिषेक बच्चन क्या तुम्हारी बच्ची स्कूल नहीं जाती है? मैं सोचती रहती हूं कि ऐसा कौन सा स्कूल है जो आपके बच्चे को मां के साथ या दूसरी ट्रिप पर जाने की इजाजत देता है।
इस ट्वीट पर अभिषेक बच्चन काफी भड़क गए थे और अपनी हाजिरजवाबी से अभिषेक ने ट्रोलर की बोलती बंद कर दी थी। आपक बता दें कि इस लंच के बाद शाम को ऐश्वर्या और अभिषेक ने शालोम बॉलीवुड प्रोग्राम में शिरकत की। उनके साथ पत्नी सारा नेतन्याहू भी मौजूद थी। इस दौरान बॉलीवुड हस्तियों ने बेंजामिन नेतन्याहू के साथ सेल्फी भी ली।
फिल्मों की बात की जाए तो अभी ऐश्वर्या ‘फन्ने खां’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म 15 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म ‘फन्ने खां’ में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाओं में हैं।