न्यूयॉर्क। उरी में आतंकी हमले के आरोपों से घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नया पैंतरा चला है। पाक पीएम नवाज शरीफ ने यूएन के सुरक्षा परिषद के 5 स्थायी सदस्यों से कश्मीर मामले में दखल देने की मांग की है। इस सिलसिले में नवाज शरीफ ने इन देशों को पत्र लिखा है।
पाक पीएम नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों (चीन, फ्रांस, रूस, यूके और अमेरिका) को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर के मामले में मध्यस्थता की मांग की है। पत्र में नवाज ने कहा है कि कश्मीर के खतरनाक हालात से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा पर बेहद नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। पाक विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।