पाकिस्तान के एक शीर्ष सैन्य जनरल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारत ने चीन-पाकिस्तानआर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना को नाकाम करने के लिए 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत से एक स्पेशल इंटेलिजेंस सेल बनाया है।अभी-अभी: नेपाल ने ड्रैगन को दिया बड़ा झटका, चीनी कंपनी के साथ हाइड्रो प्रोजेक्ट डील की रद्द
पाक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद में दो दिवसीय एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सैन्य कमेटी के चेयरमैन संयुक्त सचिव जनरल जुबैर महमूद हयात ने कहा कि पाकिस्तान ‘अपने बचाव से बेखबर’ नहीं है।
उन्होंने भारत पर क्षेत्र में ‘अराजकता और गड़बड़ी’ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ ने सीपीईसी परियोजना को नाकाम करने के लिए बड़ी रकम खर्च कर एक स्पेशल सेल का गठन किया है।
इसके अलावा उन्होंने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। गौरतलब है कि सीपीईसी को योजना के अनुसार पीओके से होकर पाकिस्तान लाया जाना है। जिसपर भारत ने विरोध दर्ज करवाया है।