जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मीडिया पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया हाउसों ने ऐसा माहौल बना दिया है कि अगर हम पाकिस्तान के साथ बातचीत करते हैं तो हमें राष्ट्र-विरोधी करार दे दिया जाता है। महबूबा ने कहा कि हमने पाकिस्तान के खिलाफ सभी युद्ध लड़े और जीते, लेकिन आज बातचीत के अलावा कोई हल नहीं है। सीएम ने कहा कि जब तक दोनों देशों के बीच बातचीत के माध्यम से कोई रास्ता नहीं निकलता है तब तक जवान शहीद होते रहेंगे।
गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला ने भी आज पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जितना आतंकवाद बढ़ेगा उतनी मुसीबत आयेगी। अगर यही हालत रही तो पाकिस्तान में कुछ नहीं बचेगा और हिंदुस्तान की हुकूमत को सोचना पड़ेगा कि अगला कदम क्या होगा।