पाकिस्तान: जलविद्युत परियोजना पर काम करने वाला एक चीनी इंजीनियर हुआ लापता..
उन्होंने कहा कि इस मामले में अब ज्यादा कुछ नहीं हो सकता है। परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस कुछ भी नहीं करना चाहती है। परिवार की मांग है कि यदि ऐसा कुछ हुआ भी है तो लड़की को बरामद करके उसे स्थानीय अदालत के सामने पेश किया जाए। हालांकि थार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तीनों संदिग्ध को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को धर्मांतरण का एस प्रमाणपत्र मिला है। इसके साथ ही शादीशुदा दंपति ने सिंध हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई है। अदालत इस मामले में 17 जनवरी को सुनवाई करेगी।