पाकिस्तान के कराची में बुधवार को एक रैली में ग्रेनेड हमले में करीब 40 लोग घायल हो गए हैं। बुधवार को यहां एक कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन द्वारा गुलशन-ए-इकबाल क्षेत्र में रैली का आयोजन किया गया था। कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ यह रैली निकाली गई थी, जिस पर बाईक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया।
डॉन न्यूज ने संगठन के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि ग्रेनेड रैली के एक ट्रक पर फेंका गया था, जिसमें 39 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि हमले में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। सिंध के स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मीरान यूसुफ (Meeran Yousuf) ने बताया कि 39 घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि हमले में मौत की कोई सूचना नहीं है।
पांच घायलों को पहले अल मुस्तफा अस्पताल, सात को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी), 11 को आगा खान यूनिवर्सिटी अस्पताल और 10 को लियाकत नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। प्रतिबंधित संगठन सिंधुदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी (SRA) ने सोशल मीडिया के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features