पाकिस्तान के लासबेला जिले में एक बस के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 39 लोगों की हुई मौत
पाकिस्तान के सुदूर बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक तेज रफ्तार यात्री बस के पुल के खंभे से टकराकर खड्ड में गिर जाने से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने कहा कि 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची की ओर जा रहा था। सहायक आयुक्त अंजुम ने मीडिया को बताया कि यह दुर्घटना लासबेला इलाके में तेज गति के कारण हुई।