पाकिस्तान के एक अंग्रेजी अखबार में काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पत्रकार पर सेना की मानहानि का आरोप है। स्थानीय अंग्रेजी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में कार्यरत बिलाल फारुकी (Bilal Farooqi) को डिफेंस हाउसिंग ऑथोरिटी में उनके घर से हिरासत में लिया गया। पत्रकार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के दो लोग सादे कपड़ों में उनके घर पहुंचे। एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल गुलाम नबी मेमन ने मीडिया को बताया कि एक स्थानीय नागरिक द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद बिलाल को गिरफ्तार किया गया। पत्रकार पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पाकिस्तानी सेना को बदनाम करने और संप्रदाय के बीच नफरत फैलाने को लेकर आरोप हैं।
पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराई गई FIR के अनुसार, फैक्टरी में मशीन ऑपरेटर का काम करने वाले शिकायतकर्ता जावेद खान (Javed Khan) ने कहा कि पत्रकार के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर उनके द्वारा अनेकों आपत्तिजनक सामग्रियां शेयर की गई थी। इससे पहले जुलाई में एक वरिष्ठ पत्रकार माटीउल्लाह जान का स्कूल के बाहर से अपहरण किया गया था जहां उनकी पत्नी लेक्चरर थीं। हालांकि 12 घंटे बाद वे अपने घर वापस लौट गए थे और बताया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें इस्लामाबाद के सुनसान इलाके में छोड़ दिया था।