पाकिस्तान को एक और ‘बायकाट-पायक्राफ्ट’ , दर्द देगा भारत

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। एक बार फिर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है और पाकिस्तान अपनी पूरानी हार के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर नो हैंडशेक पॉलिसी के बाद हुई बेइज्जती का जवाब देने के मूड में होगा। ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।

सूर्यकुमार यादव की सेना पहले से ही ‘बायकाट-पायक्राफ्ट’ दर्द से जूझ रही चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी टीम को रविवार को एक और दर्द देने उतरेगी। पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारतीय कप्तान सूर्य ने लीग मैच में पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था। सात विकेट से मैच जीतने के बाद पूरी टीम ने विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था।

इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। यही नहीं अगले मैच में भी वही सूर्य कुमार और सलमान आगा के साथ खड़े होकर टॉस का सिक्का उछालेंगे।

इसके अलावा पाकिस्तानी टीम ने पायक्राफ्ट को नहीं हटाए जाने पर यूएई के विरुद्ध पिछले मैच से हटने की धमकी दी थी लेकिन उसे एक घंटे बाद ही पलटना पड़ा था। पाकिस्तानी टीम ने यूएई के विरुद्ध लीग मैच और भारत के विरुद्ध सुपर-4 के मैच से पूर्व होने वाली आवश्यक प्रेस कांफ्रेंस का जरूर बायकाट किया। इस बायकाट-पायक्राफ्ट के खेल में फंसी सलमान आगा की टीम के लिए भारत को हराना काफी मुश्किल होने वाला है।

तनाव चरम पर
जब ये दो पड़ोसी टीमें आमने-सामने होती हैं तो उनके खिलाड़ियों के बीच तनाव होता ही है, लेकिन इस बार पहलगाम हमले और आपरेशन सिंदूर के कारण यह चरम पर पहुंच गया है। पिछले मैच की तरह भारतीय टीम इस बार भी नो हैंडशेक नीति पर चल सकती है। पाकिस्तान ने एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस को बायकाट करके बता दिया है कि उसके पास जितने भी अस्त्र शस्त्र हैं उसे वह आजमा लेना चाहता है।

हालांकि पाकिस्तान को एक डर इस बात का भी है कि उससे प्रेस कांफ्रेंस में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाएंगे जिसके जवाब उनके पास हैं नहीं। पीसीबी ने कहा था कि पायक्राफ्ट ने माफी मांग ली इसलिए वह यूएई मैच खेलने उतरे लेकिन आईसीसी ने आधिकारिक मेल पीसीबी को भेजकर इसका खंडन कर दिया। यही नहीं आईसीसी ने मैच रेफरी के कमरे में हुई मीटिंग का वीडियो बनाने को लेकर भी पीसीबी को एक कड़ा ईमेल भेजा है जिसको लेकर भी पाकिस्तान को जवाब देना पड़ेगा। यही कारण है कि इस बार ये टूर्नामेंट क्रिकेट से ज्यादा राजनीति को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है।

अक्षर ठीक हैं
अब थोड़ी क्रिकेट पर बात करते हैं। ओमान के विरुद्ध कैच लेने के प्रयास में अक्षर पटेल के सिर में चोट लग गई थी। हालांकि क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने यह कहकर आशंकाओं को दूर कर दिया कि वह ठीक हैं। अमूमन जब दो मैचों के बीच में एक दिन का गैप होता है तो टीम अभ्यास नहीं करती है लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद खिलाड़ी अभ्यास पर बहुत ध्यान दे रहे हैं।

शुक्रवार को भारतीय टीम ओमान से भिड़ी तो रविवार को उसका मैच पाकिस्तान से है। इसके बाद भी कुछ खिलाड़ी शनिवार को अभ्यास करना चाहते थे। इस कारण शनिवार को आईसीसी क्रिकेट अकादमी में वैकल्पिक अभ्यास सत्र रखा गया।

गिल बने समस्या
पिछले तीन मैचों में पांच, 10 और नाबाद 20 रन बनाने वाले ओपनर शुभमन गिल की बल्लेबाजी एक समस्या बन गई है। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 750 से ज्यादा रन बनाने के कारण उनको टी-20 टीम का उपकप्तान बनाया गया लेकिन वह यहां कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उनकी वजह से संजू सैमसन को शुरुआती दो मैचों में नीचे उतारा गया। पिछले मैच में 11वें नंबर तक बल्लेबाजी का इंतजार करने वाले सूर्य कुमार यादव अब तीसरे नंबर पर ही उतरेंगे।

पाकिस्तान के विरुद्ध मैच से पहले सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को परखने की जरूरत थी और ओमान के विरुद्ध ऐसा किया भी गया। पिछले मैच में पाकिस्तान में जन्में ओमान के 43 वर्षीय बल्लेबाज आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ने हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की तुड़ाई की। पिछले मैच में आराम करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की टीम में वापसी होगी। इस मैच में वही टीम खेलेगी जो पहले दो मैचों में खेली थी।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिचें धीमे गेंदबाजों की मददगार हैं। पिछले मैच में कुलदीप यादव, अक्षर और वरुण ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया था। भारत ने 61 डाट गेंदें फेंकी थीं।

बेहद कमजोर पाकिस्तानी टीम
यह अब तक की सबसे कमजोर पाकिस्तानी टीम नजर आ रही है। अगर कुछ अप्रत्याशित न हो तो इसके जीतने की उम्मीद काफी कम है। उसके बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने अवाक थे। पाकिस्तानी बल्लेबाजों की शनिवार को टीम बैठक हुई जिसमें उन्होंने अपनी गलती मानी और कहा कि दुबई में बड़े शॉट खेलना मुश्किल है जिससे वे एक-दो रन लेने पर ज्यादा फोकस करेंगे।

कभी पाकिस्तानी टीम में इमरान खान, वसीम अकरम, सईद अनवर, जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक, सलीम मलिक और एजाज अहमद जैसे खिलाड़ी होते थे लेकिन अब उनके ओपनर सैम अयूब हैं जो पिछले तीन मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं। साहिबजादा फरहान, हसन नवाज और गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी थोड़े रन बनाते हुए दिखे हैं। पाकिस्तान को अगर मैच जीतना है तो फखर जमां को बड़ा स्कोर बनाना होगा जबकि अफरीदी को गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यूएई के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन करने वाले हारिस राउफ को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।

पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मोकिम।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com