पाकिस्‍तान ने ट्राई सीरीज के फाइनल में अफगानिस्‍तान को रौंदा

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत बेहद खराब रही। रन से पहले पाकिस्‍तान का विकेट का खाता खुला। फजलहक फारूकी ने साहिबजादा फरहान को बोल्‍ड किया। इसके बाद सईम अयूब और फखर जमान ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। 8वें ओवर में नूर अहमद ने अयूब को पवेयिलन भेजा। अयूब ने 19 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। राशिद ने चटकाए 3 विकेट अगले ही ओवर में राशिद खान ने फखर जमान को LBW आउट किया। हसन नवाज ने 8 गेंदों पर 15 रन बनाए। मोहम्मद हारिस 2 रन ही बना सके। कप्‍तान सलमान आगा ने 27 गेंदों का सामना‍ किया और 24 रन बनाए। फहीम अशरफ के बल्‍ले से 15 रन निकले। साथ ही मोहम्‍मद नवाज ने 25 रन की पारी खेली। शाहीद अफरीदी 2 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान के खाते में 3 विकेट आए। उनके अलावा फजलहक फारूकी और नूर अहमद ने 2-2 शिकार किए। एएम गजनफर को 1 सफलता मिली। लड़खड़ाई अफगान टीम 142 रन चेज करने उतरी अफगान टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज (5) कैच आउट हुए। सलामी बल्‍लेबाज सेदिकुल्लाह अटल भी 13 रन ही बना सके। 3 नंबर पर आए दरविश रसूली का खाता तक नहीं खुला। अजमतुल्लाह उमरजई तो गोल्‍डन डक पर पवेलियन लौटे। इब्राहिम जादरान ने 15 गेंदों पर 9 रन की धीमी पारी खेली।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com