पाकिस्तान: सलामी बल्लेबाज फखर जमान नाबाद 117 की बेहतरीन शतकीय पारी के के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने क्वींस स्पोटर्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की.
पाकिस्तान ने उस्मान खान (4 विकेट) और हसन अली (3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे को 48.2 ओवरों में 194 रनों पर समेट दिया. फिर फखर जमान की शतकीय पारी के दम पर 36 ओवरों में एक विकेट खोकर 195 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया है. इसी के साथ पाकिस्तान ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है.
मैन ऑफ द मैच जमान ने 129 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से नाबाद 117 रन की मैच विजयी पारी खेली. इमाम उल हक ने 44 और बाबर आजम ने नाबाद 29 रन बनाये. इससे पहले पाकिस्तान ने उस्मान खान 4 विकेट और हसन अली 3 विकेट लिए थे. मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 59 रन कप्तान हेमिल्टन मासाकाड्जा ने बनाए. उन्होंने अपनी संघर्षपूर्ण पारी में 75 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. उनके अलावा पीटर मूर ने 50 रनों की पारी खेली.