नई दिल्ली। एक मई को पाकिस्तान की सेना की बैट टीम 250 मीटर तक भारतीय सीमा में घुसकर भारतीय जवानों की हत्या करने के बाद खबर आई थी कि सेना ने पाकिस्तान के कुछ बंकरों को तबाह कर दिया है और कुछ दुश्मनों को मार गिराया है। लेकिन अब सेना ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि जवानों के पार्थिव शरीर को क्षत-विक्षत करने का बदला लिया।यह भी पढ़ें : बाबा के सामने कनी में डांस करती लड़की को देख आपको भी आ जाएगी शर्म
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, नोर्थन कमांड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘सोमवार रात को के जी सेक्टर में किसी तरह की भी बदले की कार्रवाई नहीं हुई, टीवी चैनल वाले बिना हम लोगों से पूछे ही आग-बबूला हो जाते हैं। हम लोग बदला लेंगे और जब लेंगे तब आधिकारिक तौर पर बयान भी जारी करेंगे।’
भारतीय सीमा में 250 मीटर तक एक मई को पाकिस्तानी सेना की बैट टीम घुस गई थी। उन्होंने दो भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी। साथ ही उनके शवों से भी बर्बरता की गई थी। पाक के इस हमले में सेना के नायब सुबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के प्रेम सागर शहीद हुए थे। बीएसएफ में हेड कॉन्सटेबल के पद पर तैनात प्रेम सागर मूल से उत्तर प्रदेश के देवरिया गांव के टीकमपार गांव के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी 2017 का नया डांस वीडियो लोगों में मचा दिया तहलका देखकर खड़े हो गए लोगों के रोंगटे…
उसके बाद खबरें आई थीं कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की दो चौकियां को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के सात जवान को मार बदला लेने की खबरें मीडिया ने परोसी थीं।