खजूर अरब देशों का मुख्य खाद्य पदार्थ है। हमारे देश में भी सड़कों पर काफी मात्रा में खजूर के पेड़ पाए जाते हैं, लेकिन इन पर लगने वाले फल काफी छोटे होते हैं। इन्हें घिसकर चेहरे पर लगाने से तमाम तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं। खजूर एक ऐसा फल है जिसमें प्रोटीन, फाइबर और विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व हमारे चेहरे और बालों के लिए काफी लाभदायक होते हैं। अलग-अलग तरह की सौंदर्य समस्याओं में खजूर एक बेहतरीन औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

खजूर में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। यह स्किन को टाइट कर झुर्रियां हटाने में मदद करता है। खजूर को गर्म पानी में भिगोकर और फिर उन्हें पीसकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है। चेहरे से पिंपल्स हटाने के लिए विटामिन बी की जरूरत होती है, जो कि खजूर में पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। खजूर चेहरे को कई तरह के संक्रमण से बचाने का काम करता है। खजूर का पेस्ट कील-मुहांसों पर लगाने से वो चेहरे पर से आसानी से गायब हो जाते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features