उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा बुधवार से शुरू होगी। डीजीसीए की अनुमति के बाद हैरिटेज एविएशन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। मुनस्यारी व अल्मोड़ा के लिए प्रति यात्री 2500 रुपये किराया निर्धारित किया गया।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि उड़ान योजना के तहत में एयर कनेक्टिविटी का विस्तार किया जा रहा है। हैरिटेज एविएशन के माध्यम से एक अक्तूबर से पिथौरागढ़ से मुनस्यारी, हल्द्वानी से अल्मोड़ा से हेली सेवा संचालित किया जाएगा।
हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हेलिकॉप्टर सुबह 11.50 बजे उड़ान भरेगा। जबकि पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए 10.30 बजे टेक ऑफ करेगी। दूरस्थ क्षेत्र हेली सेवा से जुड़ने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में समय की बचत होगी। इसके अलावा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features