शनिवार को उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर मिशन 2019 के आगाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जा रहे है. प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजनाओं की नींव रखने के साथ ही मोदी लोकसभा चुनावो के लिए बिगुल भी फूंकेंगे. तीन रैलियों को भी संबोधित करना और आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखना पीएम के आज के प्रमुख कार्यक्रम है 
हाईवे राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक शहरों को आपसे में जोड़ते हुए प्रदेश के विकास के नए आयाम गढ़ेगा जिसे तीन साल में तैयार करने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है. एक्सप्रेसवे से दिल्ली एक्सप्रेसवे के जरिए पश्चिम में नोएडा से लेकर पूरब में गाजीपुर तक के उत्तर प्रदेश के सभी
प्रमुख शहर आपस में कनेक्ट हो जायेंगे.
पीएम आज –
दोपहर ढाई बजे आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास
एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर शाम साढ़े चार बजे वाराणसी में रैली को संबोधित करेंगे.
रात में पीएम बनारस में बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे.
पीएम कल रविवार को-
मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
बनसागर नगर परियोजना का लोकार्पण
इसी कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री राज्य में 108 जन औषधि केन्द्रों का उद्घाटन करेंगे.
मोदी बालूघाट, चुनार में गंगा नदी पर बने पुल का उद्घाटन करेंगे.
इन सब गतिविधियों के जरिये मोदी लोगो को सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए 2019 के लिए समर्थन की मांग करेंगे
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features