विराट कोहली की टीम को 49 रनों पर किया ऑल आउट
यूनिस ने धीमी शुरूआत से उबरते हुए 58 रन बनाये जबकि बाबर आजम ने 72 रन की पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 131 रन जोड़े. तेज गेंदबाज शेनोन गैब्रियल ने दोनों को तीन गेंद के भीतर आउट किया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान मिसबाह उल हक और असद शफीक क्रीज पर थे
अपने कैरियर की आखिरी सीरीज खेल रहे 39 साल के यूनिस ने 58 रन बने. वही जब 23 रन पर थे तभी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर डाले
कैरेबियाई सरजमीं पर यह उनका पहला टेस्ट था चूंकि 2011 में अपने भाई के निधन की वजह से वह दौरे पर नहीं जा सके थे. यूनिस को गैब्रियल ने एक्स्ट्रा कवर पर लपकवाया जो उनका 50वां टेस्ट विकेट भी बने.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features