बजट के बाद बाजार में उछाल, सेंसेक्स 488 तो निफ्टी 145 अंक ऊपर
हर विकल्पों को तलाशते हुए पिछले ढाई सालों में विकास की हर राह तलाशी गई। रेल बजट पर बोलते हुए पीएम मोदी ने इसके आम बजट के साथ करने को देश की ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर के लिए बेहतर बताया। कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए कोष इसमें अहम रहा।
भीम ऐप से डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए कैशबैक का प्रावधान रखा गया है। पीएम मोदी ने किसानों पर बोलते हुए कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुना करना चाहती है। बजट में सबसे ज्यादा ध्यान किसानों, गरीबों,दलितों,पीड़ितों का रखा गया है।
शिक्षा पर खास मेहरबान हुई मोदी सरकार, की ये बड़ी घोषणाएं
साथ ही कालेधन पर काबू पाने के लिए सरकार के कदमों की झलक इस बजट में दिखाई दी। कारोबारियों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने बजट प्रावधानों को छोटे कारोबारियों के लिए अपना कारोबार ग्लोबल लेवल तक ले जाने में मददगार बताया।