नयी दिल्ली। 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत के बाद पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वहीं अब इनके महत्वाकांक्षी अभियान मेक इन इंडिया ने एक नया मुकाम हासिल किया है। जी हां, मेक इन इंडिया ने मेड इन चाइना को पीछे कर दिया है। ये बात भले ही अलग है कि चाइना के प्रोडक्ट की भारत समेत कई अन्य देशों में कितनी भी पहुंच क्यों न हो, लेकिन गुणवत्ता के मामले में ‘मेक इन इंडिया‘ ने इन्हें पछाड़ दिया है।
चीन के प्रोडक्ट भले ही सस्ते दामों पर भारतीय बाजार में बिक रहे हों, लेकिन जब गुणवत्ता और बेहतर उत्पादन की बात आती है तो, इस मामले में चीन भारत से पीछे है। मेड इन कंट्री इंडेक्स (एमआईसीआई-2017) के द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, भारत को चीन से ज्यादा अंक मिले हैं।गौरतलब है कि यूरोपीय संघ और दुनिया के 49 बड़े देशों को लेकर सर्वे ने एक सूची जारी की। उनमें गुणवत्ता व विश्वसनीयता के आधार पर सभी देशों को रैंकिग दी गयी. इस सूचकांक के अनुसार, भारत को 36 अंक प्राप्त हुए. वहीं, चीन केवल 28 अंक पाने में ही सफल हुआ। इस सूचकांक के अनुसार, चीन हमसे 8 अंक पीछे रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features