किच्छा, पुलभट्टा पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त युवक को दबोच लिया। उसके पास से दो तमंचे बरामद किए गए हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त लोगो की जानकारी लगाने में लगी है। उसके माध्यम से बड़े गिरोह के पर्दाफाश की संभावना है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसओ पुलभट्टा विनोद जोशी की अगुवाई में बरा चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र भट्ट, बसंत बल्लभ का. नरेश चौहान, कपिल कुमार के साथ सोमवार शाम बरा से नदेली मार्ग पर घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर व एक जीवित कारतूस व एक तमंचा 12 बोर का बरामद कर लिया।
पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम सुखपाल सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह निवासी ग्राम बरी थाना पुलभट्टा बताया है। उसके द्वारा किसी शादी में फायरिंग की भी जानकारी पुलिस को मिली है।पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसओ पुलभट्टा विनोद जोशी ने बताया सुखपाल का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features