- पांच को पुलिस ने पकड़ा, लूटी गयी राइफल भी मिली
- दो कैदियों का अब तक पता नहीं चल सका
- 19 पुलिस कर्मियों को किया गया निलम्बित
लखनऊ , 21 सितम्बर ()।
उत्तर प्रदेश के हमीरनपुर जनपद में जिला जेल के बाहर 7 कैदी पुलिस वालों की आंख में मिर्च डाल कर भाग निकले। भागते वक्त एक कैदी सिपाही की एक राइफल भी लूट ले गये। मौके से ही एक कैदी को पकड़ लिया गया, जबकि एक घंटे के बाद चार अन्य को भी बेतवा नदी से पकड़ गया। फरार हुए दो कैदी अभी तक हाथ नहीं लग सके हैं। इस मामले में 19 पुलिस कर्मियों निलम्बित कर दिया गया है। हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 30 कैदियों को पेशी के बाद से पुलिस वैन जेल लेकर पहुंची। जेल गेट के बाहर कैदी रामायण सिंह
व अवधेश ने सिपाहियों की आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया। इस बीच एक कैदी ने सिपाही भानू प्रकाश की राइफल छीन ली। आंख में मिर्च से बौखलाये सिपाही कुछ समझ पाते मौके से सात कैदी रामायण सिंह, अवधेश ,राहुल बबलू, गोयम, मनमोहन, हरिओम व राघवेन्द्र भागने लगे। सिपाहियोंं ने किसी तरह कैदी रामायण सिंह को मौके से ही धर- दबोचा, जबकि बाकी भाग खड़े हुए। अभिरक्षा से कैदियों के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गये। करीब एकघंटे की मश्क्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह बेतवा नदी से कैदी राहुल, हरिओम, मनमोहन और गोयम को धर दबोचा। वहीं फरार अवधेश और बबूल को अब तक कोई पता नहीं चल सका है। अभिरक्षा से कैदियों के भागने के मामले में बुधवार को एसपी हमीरपुर ने 19 पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया। निलम्बित किये गये पुलिस कर्मियों ने कुछ होमगार्ड भी शामिल हैं। सभी के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। वहीं बुधवार को पुलिस ने बेतवा नदी से लूटी गयी राइफल भी बरामद कर ली।