‘पुष्पा 2’ के डर से खिसकी ‘कन्नप्पा’ की रिलीज डेट

विष्णु मांचू की पौराणिक ड्रामा ‘कन्नप्पा’ बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म प्रभास, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल के अलावा मोहनलाल के दिलचस्प कैमियो की वजह से चर्चा में है। ‘कन्नप्पा’ दिसंबर के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। हालांकि, बीते दिन निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज आगे खिसकाकर अप्रैल 2025 कर दी। खबरें ऐसी भी आईं कि दिसंबर में ‘पुष्पा 2’ की रिलीज को देखकर निर्माताओं ने यह फैसला लिया। वहीं, इन रिपोर्ट्स पर अब खुद विष्णु मांचू ने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही रिलीज डेट के बदलाव की असली वजह बताते नजर आए हैं।

क्यों खिसकी ‘कन्नप्पा’ की रिलीज डेट?

एक इवेंट में विष्णु मांचू से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के बज को देखते हुए ‘कन्नप्पा’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। इस पर उन्होंने कहा कि उनकी और अल्लू अर्जुन दोनों की फिल्म को एक ही वितरकों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट खिसकाने का कारण इसका वीएफएक्स बताया। फिल्म के वीएफएक्स की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी है। इसमें अभी और समय लगेगा जिसकी वजह से नई रिलीज डेट 25 अप्रैल, 2025 तय की गई है।

दर्शकों को अच्छी फिल्म देना चाहते हैं मांचू 

अभिनेता-फिल्म निर्माता ने कहा, ‘हम कन्नप्पा को अगस्त में रिलीज करना चाहते थे, लेकिन यह संभव नहीं था। फिर हमने इसे दिसंबर में रिलीज करने की योजना बनाई। हालांकि, वीएफएक्स और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं होने के कारण इसकी रिलीज को टालना पड़ा।’ मांचू ने यह भी कहा कि निर्माता दर्शकों को एक अच्छी फिल्म देना चाहते हैं जिसकी वजह से उन्होंने समय लेकर काम को बेहतरीन तरीके से पूरा करने की ठानी।

‘कन्नप्पा’ का निर्माण, स्टारकास्ट 

‘कन्नप्पा’ मुकेश सिंह द्वारा निर्देशित एक पीरियड फिल्म है। फिल्म की कहानी पारुचुरी गोपालकृष्ण, बुर्रा साई माधव और थोटा प्रसाद ने मिलकर लिखी है। ‘कन्नप्पा’ में प्रभास, मोहनलाल, शिवराज कुमार, नयनतारा, तमन्ना भाटिया, काजल अग्रवाल, आर सरथकुमार, ब्रह्मानंदम अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण 24 फ्रेम्स फैक्ट्री कर रही है। इस फिल्म में संगीत मणि शर्मा और स्टीफन देवासी द्वारा दिया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com