पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने गेंदबाजी स्तर को लेकर IPL और PSL की तुलना की…

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तुलना में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का गेंदबाजी स्तर बेहतर है. वसीम अकरम ने दावा किया कि विदेशी खिलाड़ी उनसे ऐसा कहते हैं. उन्होंने कहा कि ये वे विदेशी खिलाड़ी हैं, जो दोनों देशों के टी-20 लीग में खेलते हैं.

अकरम ने अपने पूर्व टीम साथी बासित अली के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं पांच साल से पीएसएल का हिस्सा हूं और मैंने जब विदेशी खिलाड़ियों से दोनों लीगों में फर्क पूछा तो वे हमेशा कहते हैं कि पीएसएल में गेंदबाजी का स्तर बहुत शानदार है.’

वसीम अकरम ने कहा, ‘आईपीएल में आप प्रत्येक टीम में एक ऐसा गेंदबाज पाएंगे, जिस पर बतौर बल्लेबाज आक्रमण किया जा सकता है. लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के अनुसार, आईपीएल के मुकाबले में पीएसएल में गेंदबाजी का स्तर काफी उंचा है.’

पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा, ‘पीएसएल की तुलना आईपीएल से करना ठीक नहीं है. पीएसएल ने हाल ही में और अपना पांचवां सीजन खत्म किया है तो वहीं आईपीएल पिछले 11-12 वर्षों से होता आ रहा है, आईपीएल में बहुत पैसा है.

अकरम ने कहा कि आईपीएल ने अपनी अलग पहचान बना ली है. साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल के बाद पीएसएल दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी घरेलू टी20 लीग है.’

IPL का 13 वां संस्करण COVID-19 महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. दूसरी तरफ, PSL को इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण नॉकआउट चरण से पहले स्थगित करना पड़ा.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com